इंडियन बैंक ने जमा संग्रहण अभियान के अंतर्गत किया रोड शो

इंडियन बैंक ने जमा संग्रहण अभियान के अंतर्गत किया रोड शो

चंडीगढ़ | 15 अगस्त 2024:-  को इंडियन बैंक अपना 118 वां स्थापना दिवस मानने जा रहा है। जिसके अंतर्गत अंचल कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा 118 जमा संग्रहण अभियन के अंतर्गत रोड शो का आयोजन सेक्टर 7 चंडीगढ़ में किया गया जिसमें चंडीगढ़ अंचल की शाखाओं के साथ-साथ अंचल कार्यालय, एम ए पी सी, आर ए पी सी के अधिकारियों एवम्‌ कर्मचारियों ने भाग लिया I  अंचल प्रबन्धक श्री शंकर राजू वी द्वारा बैंक के विभिन्न जमा योजनाओं के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन के बारे में बताया गया।

Advertisement

Latest News